Friday, March 11, 2011


संसृति में होते परिवर्तन
परिवर्तन ही शाश्वत सत है
यदि रुका कहीं जो परिवर्तन
तो महा प्रलय ही निश्चित है
प्रतिदिन हम अपनी ही आँखों
यह अभिनय देखा करते हैं
दिन रजनी के नव पर्दे पर
दिनकर शशि क्रीड़ा करते हैं
जिनके जीवन में केवल सुख
दुख की घड़ियाँ भी आती हैं
सुख दुख के दो उपकूलों से
जीवन सारि बहती जाती है
चिर मधुराधर की स्निग्ध हँसी
क्षण में विलीन हो जाती है
ग्रीष्म ऋतु की सूखी सरिता
पावस ऋतु में बल खाती है
अपने यौवन की छवि पर जो
लीला इतराती रहती है
दो दिन भी बीत न पाते जब
छलना छवि हर ले जाती है।

No comments:

Post a Comment